टाइगर श्रॉफ को हम इतने लंबे समय से एक्शन वगैरह में देख रहे थे, लेकिन अक्षय कुमार को इतने लंबे समय के बाद एक्शन वाले रोल में देखकर मजा आ रहा है। क्योंकि “बड़ी मिया छोटे मिया” का जो टीजर हमने देखा, वो काफी इंटरेस्टिंग लग रहा है।
टीजर का पहला शॉर्ट ओपन होता है, जहां कुछ वादियां वगैरह दिखाई जाती हैं। वहां पर कुछ ऐसे टैंक्स और कुछ ऐसे मिलिट्री का कन्वॉयज चल रहा है। क्योंकि अगर आप इन लोगों को देखते हो, तो इनकी आर्मी के ऊपर ऐसे पैंथर का पैच दिख रहा है और ये इंडियन आर्मी की यूनिफॉर्म नहीं लग रही है।
फिर इसके पीछे, छोटा सा मिनी टैंक टाइप का दिखाया जाता है और कुछ ही देर के बाद यहां पर एक हेलीकॉप्टर आता है। हेलीकॉप्टर में एक बंदा बैठा हुआ है, जिसने एक मास्क लगाया हुआ है। वह अपनी मिनी गन का इस्तेमाल करके इस पूरे कन्वोय के ऊपर फायर करना शुरू कर देता है।
VFX and CGI Have Been Used | वीएफएक्स और सीजीआई का इस्तेमाल किया गया है
ये लोग इसके ऊपर काउंटर अटैक करने की भी कोशिश करते हैं। लेकिन, ये हेलीकॉप्टर वाला जो बंदा है, उसके पास काफी अच्छा खासा एक्सपरियानेस है। क्योंकि वह दूसरी तरफ से इस पूरे कन्वोय के ऊपर और भी फायरिंग करवा रहा है। और इन गंस को एंटी टैंक गंस भी कहा जाता है।
और जो चीज काफी अच्छी लगी, वो ये थी कि इस टीजर में अभी तक जितना भी नोटिस किया है, उसमें प्रैक्टिकल इफेक्ट्स का काफी हैवली इस्तेमाल किया हुआ है। मतलब, वीएफएक्स और सीजीआई भी हैं, लेकिन ज्यादातर इन लोगों ने प्रैक्टिकल इफेक्ट्स इस्तेमाल किए हैं।
इसके बाद, बैकग्राउंड में हमको विलन की आवाज सुनाई जाती है, जो कि प्रलय के बारे में बात करता है। वह बताता है कि प्रलय आने वाला है और उसकी फोरशैडोइंग करता है।
और उसके बाद हमको कुछ सस्ते रोबोटिक शॉट्स दिखाए जाते हैं, जहां पर ज्यादा सीजीआई वीआईयू किया गया है। और फिर वही प्रैक्टिकल शॉट्स, लेकिन ये इतने असली नजर नहीं आते, क्योंकि यहां पर ऐसे डमी वमी नजर आ रहे हैं। और फिर ऐसे वही सस्ती वस्ती चीजें दिखाई जाती है।
Entry of Bade Miya and Chhote Miya | बड़े मिया और छोटे मिया की एंट्री
फिर हमको z 4g दिखाया जाता है, जिसका फुल फॉर्म है ज़ीरो ग्रेविटी इंडस्ट्रीज। और इससे हमको मूवी का हल्का-फुल्का बैकड्रॉप भी समझ में आने लगता है। कि ये जो बंदा है, वह प्रोबेबली रोबोटिक्स और जो साइबरनेटिक एनहैंसमेंट्स होते हैं, उसमें काम करेगा।
अब ये बंदा कौन है, इसके इंटेंशंस क्या है, इस पे थोड़ा आगे चलके बात करेंगे। नाउ, उसके बाद ये बंदा बोलता है कि प्रलय आने वाली है और हु विल स्टॉप मी। लेकिन इसके बाद हमारे बड़े मिया और छोटे मिया की एंट्री हो जाती है, जो अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ हैं। और ये इंडियन आर्मी के पार्ट हैं।
पहले दोनों की एंट्री होती है, जो किसी टेररिस्ट ऑर्गेनाइजेशन को ऐसे उड़ाते हुए दिखाए जा रहे हैं। एक क्लोज सेट वाली स्पेस दिखाई जाती है हमको, जहां पर ये दोनों अपनी गंस वगैरह लेके पहुंचते हैं, पूरा ब्लास्ट करते हैं। लेकिन टाइमिंग इन लोगों ने बहुत ही बढ़िया तरीके से सिंक्रोनाइज करी है। एंड जो चीज पहले भी बोली थी कि इफेक्ट्स प्रैक्टिकल है, तो ये पूरी की पूरी सीक्वेंस प्रोबेबली इन दोनों की एंट्री वाली सीक्वेंस होगी, जो हमें थोड़ी लंबी देखने को मिल सकती है।
Rapid Zoom Shorts are Seen | रैपिड जूम शॉर्ट्स देखने को मिलते हैं
उसके बाद इन दोनों के कैरेक्टर्स को सेटअप किया जाता है। काफी क्विक शॉट्स थे, मतलब आप पलक झपका हो तो पूरे के पूरे टीजर में बहुत सारी चीजें मिस हो जाती है। लेकिन फिर भी, बहुत सारी चीजें पकड़ ली है तो आपको एक-एक करके सब कुछ बताना शुरू कर देता हूं।
टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार की रैंक्स हम दोनों को बताई जाती हैं। टाइगर श्रॉफ कैप्टन की रैंक पे हैं, जो कि आर्मी की यूनिफॉर्म में हमको नजर आ जाते हैं, तीन सितारे बहुत ही क्लीयरली विजिबल हैं। लेकिन तीन चीजें विजिबल हैं, तीन स्टार्स ना हो, जो कि कैप्टन की रैंक पे होते हैं, लेफ्टनंट कर्नल हो सकते हैं।
फिर इसके बाद हमें बहुत ही रैपिड जूम इन शॉर्ट्स देखने को मिलते हैं, जो कि बहुत सारी डिटेल्स को छुपा लेते हैं। जैसे कि अक्षय कुमार का ये खून बहता हुआ शॉर्ट, फिर इसके बाद टाइगर श्रॉफ के ऊपर एक और जूम इन शॉर्ट। ये प्रोबेबली किसी प्लेन के अंदर बैठे हुए हैं और ऐसा लग रहा है कि दोनों की हालत बहुत ज्यादा खराब है। काफी एक्शन मैक्शन के बाद इनके ऊपर काफी जुल्म ढाए गए हैं।
Some Short Quite Interesting | कुछ शॉर्ट काफी इंटरेस्टिंग है
लेकिन इसके बाद भी हम एक एक्शन सीक्वेंस को एग्जीक्यूट होता हुआ देख सकते हैं, जिसमें टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार मिल कर के किसी को मार रहे हैं। एंड ये प्रोबेबली जो मेन विलन है, उसकी ठुकाई हो रही है।
फिर इसके बाद हम टाइगर स्टॉफ के कैरेक्टर को देखते हैं, जो हकाई बन के बो एंड आरो को शूट करने की कोशिश कर रहा है। फिर इसके बाद इस वाले शॉर्ट काफी इंटरेस्टिंग है, जहां पर हम अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ दोनों को एक बाइक पे व्ली करते हुए देख सकते हैं।
एंड ये शॉट आगे भी कंटिन्यू होता है, जहां पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ दोनों को एक बाइक पर विली करते हुए देख सकते हैं। यह शॉट आगे भी जारी होता है, जहां पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ दोनों एक बाइक पर बैठे हुए होते हैं, और वे एक बड़े ब्लास्ट के बीच में से गुजरते हैं।इसके बाद हमें एक और एक्शन सीन दिखाया जाता है, जिसमें टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार दोनों एक साथ लड़ते हुए दिखाई देते हैं। यह सीन बहुत ही तेजी से चलता है, और हमें इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिलती।
फिर इसके बाद हमें एक और शॉट दिखाया जाता है, जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ दोनों एक हेलिकॉप्टर में बैठे होते हैं। यह शॉट बहुत ही तेजी से चलता है, और हमें इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिलती। इसके बाद हमें एक और शॉट दिखाया जाता है, जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ दोनों एक बाइक पर बैठे होते हैं, और वे एक बड़े ब्लास्ट के बीच में से गुजरते हैं।
Flashback Sequence is Shown | फ्लैशबैक सीक्वेंस दिखाया जाता है
टीजर के एक शॉट में हम उनको अपनी ज़ीरो ग्रेविटी इंडस्ट्रीज का यही प्लान, इंडियन आर्मी को पिच करते हुए, देखने को मिलता है। अब, वो एक्सेप्ट होता है या नहीं, ये समझ में नहीं आ रहा है। लेकिन, हम पृथ्वीराज के सिर्फ बैक प्रोफाइल देख सकते हैं, और इससे हमको ये भी समझ में आ रहा है कि ये एक फ्लैशबैक सीक्वेंस होगी। क्योंकि इसमें पृथ्वीराज, जो हैं, उनके बाल भी छोटे हैं, उनका लुक भी अलग है। तो प्रोबेबली, वो अपनी कहानी एक्सप्लेन करेंगे, थोड़ी बहुत बैक स्टोरी प्रोवाइड करी जाएगी कि कैसे उन्होंने इंडियन आर्मी को ये चीज पिच करने की कोशिश करी। लेकिन फिर, सम हाउ थिंग्स फेल अपार्ट और फिर उनका ये प्रोग्राम सक्सेसफुल नहीं हुआ। और फिर, वो कैसे इस ऑर्गेनाइजेशन के खिलाफ टर्न हो गए।
लेकिन, यहां पर मैंने ह्यूमन ऑग्मेंटेशन और साइबरनेटिक्स की बात इसलिए करी क्योंकि इस वाले टीजर में ही कई सारे मल्टीपल शॉर्ट्स ऐसे दिखाए जाते हैं, जहां पर डमी के अंदर ऐसे ट्यूब्स जा रही हैं, वायर्स जा रही हैं, और ऐसा देखकर लग रहा है कि हां, इसके साथ कुछ खेला किया जा रहा है।प्लस, अगर आप इस वाले शॉर्ट को ध्यान से देखते हो, तो इस कैप्सूल के अंदर एक इंसान लेटा हुआ है, जिसको इन्होंने प्रोबेबली कंप्यूटर से कनेक्ट किया हुआ है, और उसकी पूरी बॉडी का एनालिसिस करने के बाद, उसको एआई से इंटीग्रेट कर रहे हैं।
ये, और फिर इसके साथ कुछ ना कुछ अनाउंसमेंट करके, इसको प्रोबेबली अपने कंट्रोल में लेंगे। तो वो जो हाइड्रा ने विंटर सोल्जर बना के, अपना सुपर सोल्जर क्रिएट किया था, तो ये भी वैसे ही अपने सुपर सोल्जर की आर्मी क्रिएट करना चाह रहे हैं, और फिर खुद बखुदा बना रहे हैं।तो फिर, ऐसे एक्सपेरिमेंट इन्होंने अपने ऊपर भी तो किए होंगे ना। तो उसी चीज का एग्जांपल भी हमको देखने को मिल जाता है, जब मास्क के अंदर से इनकी आंख येलो कलर की ग्लो हो रही होती है, व्हिच एक्चुअली प्रूव्स कि वो एनहांस मेंट इन्होंने खुद भी अपने ऊपर कर रखे हैं, जिसका मतलब ये है कि इसको हराने के लिए, बड़े मिया छोटे मिया दोनों लगेंगे।
वो जो मैंने मास्क वाली बात करी थी ना, कि मास्क मूवी में सिर्फ एक एक्सेसरीज मूवी का एक इंपॉर्टेंट प्लॉट पॉइंट भी होना चाहिए, पृथ्वीराज का जो कैरेक्टर है, वो मास्क को सिर्फ स्टाइल के लिए यूज नहीं कर रहा, बल्कि अपने चेहरे को छुपाने के लिए कर रहा है।
0 Comments