मैडम वेब 1973 से स्टार्ट होती है, पेरू के जंगल में, जहां पर मैडम वेब, जो कसांड्रा है, जिसका रोल प्ले किया है डकोटा जॉनसन में, उसकी मम्मी कुछ रिसर्च कर रही होती है, मकड़ी वकड़ी के ऊपर। अब, जैसे ही कैसेंड्रा की मम्मी को वो मकड़ी मिलती है, जिसके पास मैजिकल पावर्स होती हैं, वो तुरंत ही उनको वहीं पर ठोक डालता है। तो, फिर आपको यह पता चलेगा कि कहानी वहां पे खत्म नहीं होती, क्योंकि पिक्चर तो एक्चुअली वहां से शुरू हो रही है, कि यहां इन्हीं जंगलों में रहते हैं कुछ स्पाइडरमैन, एक्चुअली स्पाइडर पीपल, क्योंकि स्पाइडरमैन का तो इस पूरी पिक्चर में कहीं जिक्र ही नहीं हो रहा था।
ये पूरी की पूरी पिक्चर अपने आप को स्पाइडरमैन से डिस्टेंस करने की इतनी ज्यादा कोशिश करती है, बट एट द सेम टाइम, अपने आप को स्पाइडरमैन से रिलेट करने की भी। मतलब, मान लो कि आप डायरेक्टर हो, लेकिन आपको ऐसा बोला गया है कि आपकी पिक्चर कहीं से भी स्पाइडरमैन से कनेक्टेड नहीं होनी चाहिए, लेकिन फिर भी लोगों को ऐसा लगना चाहिए कि पिक्चर स्पाइडरमैन की ही है। तो, पिक्चर में आप ऐसे कुछ लोग छोड़ दो, जो ऊंचा उचक तो सकते हैं, लेकिन जाले छोड़ नहीं सकते।
ये दीवारों पे चिपक तो सकते हैं, लेकिन फिर पेड़ों पे चिपकना पड़ेगा, और कॉस्ट्यूम भी लाल ही होगी, लेकिन क्योंकि ये कहानी 1970 की है, तो आदिमानव जैसी बना देंगे। हो गया स्पाइडरमैन जैसा, लेकिन स्पाइडरमैन से बिल्कुल अलग। और एडिटिंग के एक झटके में हम पहुंच जाते हैं, 1973 से दो 2003 में, क्योंकि पिक्चर 2003 की टाइमलाइन में टेक प्लेस करती है, और मुझे ऐसा लगता है कि 2003 में ही पिक्चर एक्चुअली नहीं, 2003 में स्पाइडरमैन आई थी, उस टाइम पे भी ये पिक्चर कलंक ही होती। तो, कसांड्रा वेब, जो कि एक ईएमटी है, मतलब इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन, मतलब लोगों की जान बचाना उसका काम है। आर्मी बैकग्राउंड होने के बाद भी, वो पेशेंट का एब्डोमेन चेक नहीं करता, उसको स्ट्रेचर पे लिटा से पहले, और कैसेंड्रा उसको रिमाइंड करती, क्या अरे एडमन तो चेक कर लो।
Three New People Were Introduced | तीन नए लोग इंट्रोड्यूस किए गए
अंकल बेन को पीटर ने इतनी गालियां नहीं बकी होंगी 16 साल में, लेकिन कहानियों की कहानियां एक तरफ, क्योंकि कसांड्रा वेब अपने आप में इतनी इंटरेस्टिंग कैरेक्टर थी नहीं, चाहे डकोटा जॉनसन जितनी भी हो। तो, तीन नई लेडीज लोग इंट्रोड्यूस करवाई जाती है, बस आप इतना समझ लो कि वो तीनों इस पूरी पिक्चर के लिए रेलीवेंट है, लेकिन हां, मैं तीनों की क्वालिटी जरूर बताऊंगा। ये तीनों टीनेजर्स हैं। एक पूरा टाइम गम में रहती है, दूसरी के मां-बाप के अते पते नहीं हैं, और तीसरी अपना रेंट नहीं दे पाती। मतलब, पीटर पार्कर के तीन टुकड़े करके उनको महिला बना दिया। जब ये हो ही रहा है, तो विलन की भी बात कर लेते हैं।
तो, 1973 में दो-चार लोगों को टपकाने के बाद, और वो मकड़ी से अपने आप को कटवाने के बाद, इजिकल सिम्स के पास शक्तियां आ चुकी हैं। काफी सारा पैसा भी आ चुका है, लेकिन उसको डर आते हैं, आमने सपने क्योंकि मकड़ी ने दे दिया है उसको श्राप। और एक टिपिकल विलन एक्सपोजिशन के बाद, वो एक लड़की को मारता है, और उसकी टेक्नोलॉजी को हड़प लेता है, क्योंकि वो सपनों में उसको दिखती है, सिडनी स्विनी।
हर रात, इसको सपने में सिडनी स्विनी दिख रही है। तो विलन वाला काम करेगा। तो, वो टेक्नोलॉजी बेसिकली एनएसए से चुराई हुई है, जिसका इस्तेमाल करके ये छह चार बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाता है, और उनसे वही काम करता है, जो विन डीजल ने फास्ट एंड द फ्यूरियस और बैटमैन ने डीसी में किया था।
Ezekiel Actually Turns Out To Be Spiderman | ईजेकील वास्तव में स्पाइडरमैन निकला
फेस रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी का यूज करता है, और अपने सपने में जो इसको दिख रहा था, वो हूबहू इमेजेस बनवा लेता है, और उनको डीए करवा के प्रेजेंट टाइम में, वो जैसी दिख रही है, वैसा बनवा है, और उनको ट्रैक करना शुरू कर देता है, रियल टाइम में। मैं फिर से याद दिला दूं, ये सारे काम 2003 में हो रहे हैं। 2003 में, पीटर पार्कर अपनी लूना से टाइम पे पिज़्ज़ा डिलीवर नहीं कर पा रहा था, सुपर पावर्स होने के बाद भी। ये अपने सपने की हूर की परियों को डीए करवा के रियल टाइम में ट्रैक करवा रहा है।
और फिर, वो धीरे-धीरे करके इन तीनों लड़कियों से कनेक्ट हो जाती है, क्योंकि इनको फ्यूचर में जाके स्पाइडर पावर्स मिलने वाली है, फॉर सम वट रीजन। तो, फिर ये जाती है, इन तीनों लड़कियों को बोलती है, कि तुम मरने वाली हो, और फिर एक ट्रेन के डब्बे से निकाल के इनको बाहर ले जाती है। लेकिन, इजियल ने तब तक कोई बुरा काम नहीं किया था, व्हाट इफ इजियल एक्चुअली टर्न आउट टू बी स्पाइडरमैन, और कसांड्रा वेब वाज द विलन।
ये लड़कियां तो सच में किडनैप हो रही थी। तीनों लड़कियों को मां-बाप का प्यार नहीं मिल रहा है,जाने के लिए घर उनके पास है नहीं, कसांड्रा वेब वाज एक्चुअली दूसरा व्यक्ति है जो उनको किडनैप कर लेता है, और उनको अपनी कैप्टिविटी में ही फ्रीडम मिल जाती है। और जैसे ही सब कुछ कम था, इतने केस के बीच में कसांड्रा वेब को अचानक से दौरा पड़ता है। वो कहती है, “बाकी सब चीजें छोड़ दो, मैं तुमको सीपीआर देना सिखा देती हूं।” और टू बी नेस्ट मैं कंप्लीट नहीं कर रहा हूं, क्योंकि पूरी पिक्चर में सिडनी स्विनी को अपने दोनों हाथ यूं रख के कुछ दबाते हुए देखना, और ऑलमोस्ट दो घंटे के टॉर्चर और एक फोर्सफुल पीटर पार्कर के चाइल्ड ड बर्थ के बाद, जब ये पिक्चर अपने क्लाइमैक्स तक पहुंचती है, तब हमको रिलाइजेशन होता है इस बात का।
Girls Got Super Powers | लड़कियों के पास सुपर पावर मिली
इस पिक्चर का विलन कितना बड़ा आदमी है, मतलब इमेजिन करके देखो, तुम्हारे पास स्पाइडरमैन की पावर्स है, तुम्हारे पास इतना सारा पैसा है, तुम 1973 में बंदूक का इस्तेमाल कर चुके हो, मतलब तुम्हारे पास तब रिसोर्सेस थे, तो आज के टाइम पे तुम क्यों बंदूक का इस्तेमाल नहीं कर रहे हो? चार लड़कियां हैं जिसमें से सिर्फ एक के पास भविष्य देखने की पावर है, कैसे हार सकते हो तुम उनसे? कसांड्रा वेब एक फैक्ट्री में पटाखे फोड़ रही है, और तुम उससे हार रहे हो।
लेकिन तभी इजी केल वहां पहुंच जाता है, और उसके अगले 10 मिनट मुझे पता ही नहीं क्या हुआ, मुझे समझ में ही नहीं आया कि हुआ क्या। और अगले 10 मिनट बाद मैं देखता हूं कि तीनों लड़कियां लटकी हुई है, और मैडम वेब और इजियल सिम्स आमने-सामने खड़े हैं। और फिर मैडम वेब पता नहीं कैसे अपनी शक्तियों के धागे बनाकर अपने ही तीन वर्जन बनाती है, और उनको उठा लेती है। मैडम वेब इजिकल को पता नहीं कैसे हराती है, गिराती हैं। और हां, इसी बीच वो अंधी भी हो जाती है, और फिर उसको देखकर वो हंस रही है क्योंकि उसकी जान बच गई।
अरे, उसकी आंखों को तो देखो, वो अंधी हो चुकी है, वो कोई उस बात का शोक भी नहीं मना रहा है। और बस यह और दो चार सस्ते कॉस पले करके पिक्चर वहीं पे खत्म हो जाती है।
0 Comments